‘राहुल ने सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए’, राजनाथ सिंह का कांग्रेस सांसद पर पलटवार

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता के भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा, राहुल गांधी की तरफ से सेना प्रमुख के हवाले से कहे गए शब्द कभी भी उनकी ओर से नहीं बोले गए थे। यह बहुत खेद की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैर-जिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा, अगर कोई भारतीय क्षेत्र है, जिसमें चीन घुसा है तो वह 1962 के युद्ध के परिणामस्वरूप अक्साई चिन में 38 हजार वर्ग किमी और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से सौंपे गए 5,180 वर्ग किमी क्षेत्र हैं। राहुल गांधी हमारे इतिहास के इस चरण के बारे में आत्मनिरीक्षण करने पर विचार कर सकते हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था, भारतीय सेना ने लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों का खंडन किया है। प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है कि चीन हमारी चार हजार वर्ग किमी जमीन में घुस आया है, और सेना ने प्रधानमंत्री की बात का खंडन किया है।

राहुल गांधी के इस दावे पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा, जो विषय आप बोल रहे हैं उसके तथ्यों को आप सदन के पटल पर रखना।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com