अरविंद केजरीवाल खुद अपना चुनाव हार रहे हैं : अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं। हम लोगों के लिए यह खुशी और गौरव की बात है कि वे बिहार आ रहे हैं। अभी बिहार उनकी प्राथमिकता की सूची में है। राहुल गांधी एक महीने में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी पांच फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी को नोटिस भेजने के एक सवाल पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी और संविधान को कुचला जाने लगे, तो क्या कहना है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण की स्क्रिप्ट कौन लिखता है, यह स्क्रिप्ट सरकार लिखती है। 2014 से मोदी सरकार है और वही स्क्रिप्ट लिखती है। इस स्क्रिप्ट में किसानों, नौजवानों, मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है। अब उन्हें जो करना है, करें।

दिल्ली चुनाव को लेकर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार निश्चित तौर पर कांग्रेस चौंकाने वाला परिणाम देगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल खुद अपना चुनाव हार रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहीं कई पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगभग सभी सीटों पर आमने-सामने हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com