प्रियंका ने शेयर की घर की इनसाइड झलक
प्रियंका ने जो झलकियां शेयर की हैं, उसमें से पहली तस्वीर में एक्ट्रेस संगीत फंक्शन के लिए डांस की प्रैक्टिस के दौरान सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रिंयका की लाडली मालती फैमिली के साथ कलरिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में प्रियंका अपने परिवार के सदस्यों के साथ डाइनिंग टेबल पर खाने0 का लुफ्त उठाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ उनके ससुर केविन जोनास और सास डेनिस जोनास भी नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ अपनी मंगेतर को देख यूं मुस्कुराते आए नजर
वहीं प्रियंका ने एक पोस्ट में अपने घर से समुद्र तट पर काम कर रहे कुछ लोगों का एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया है. वहीं एक्ट्रेस ने आखिरी क्लिप जो शेयर किया है उसमें उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मंगेतर, नीलम उपाध्याय एक बच्ची के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. जबकि पास के एक सोफे पर बैठे सिद्धार्थ उन्हें देख स्माइल करते नजर आ रहे हैं. नीलम को देख सिद्धार्थ का यूं मुस्कुराना लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. फैंस प्रियंका द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
प्रियंका ने लिखी ये बात
इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए प्रिंयका ने कैप्शन में लिखा है- शादी का घर..!! और यह कल से शुरू होगा .मेरे भाई की शादी है @सिद्धार्थचोप्रा89 @नीलमुपाध्याय के साथ. संगीत प्रैक्टिस से फैम जैम तक. घर आकर बहुत अच्छा लगा. मेरा दिल भरा हुआ है, और मेरा शेड्यूल भी. किसने कहा कि शादी आसान है? लेकिन क्या यह मजेदार है? बिल्कुल! अगले कुछ दिनों का इंतजार कर रही हूं.” बता दें कि सिद्धार्थ ने अगस्त 2024 में नीलम उपाध्याय से सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.