‘कच्चा बादाम’ गाने पर डांस कर रातोंरात स्टार बनीं इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा आए दिन अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर आए दिन छाया रहता है. अंजलि बखूबी जानती है कि फैंस को उनका कौन सा अंदाज सबसे ज्यादा पसंद आता है. ऐसे में फैंस की पसंद का ध्यान रखते हुए अंजलि ने एक बार फिर अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं.
अंजलि ने की नोरा को टक्कर देने की कोशिश
अंजलि ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह नोरा फतेही और अमेरिकन सिंगर जेसन डेरुलो के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘Moving like a snake’ पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में ब्रालेट टाॅप पहने अपनी कमर मटकाती हुई अंजलि अपने एक्सप्रेशन से भी हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. अंजलि अपने डांस से डांसिंग क्वीन नोरा फतेही को टक्कर देने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही हैं. हालांकि, अंजलि के इस डांस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें ये नसीहत दी है कि उनसे नहीं हो पाएगा.
यूजर्स उड़ाने लगे मजाक
क यूजर ने अंजलि के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘आपसे नहीं होगा मैडम, आप बस बॉडी दिखाओ.’, एक यूजर ने लिखा है- ‘सिर्फ बॉडी दिखा रही है डांस नहीं है’, वहीं एक और यूजर ने अंजलि के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘व्यूज कम होते ही इनके कपड़े भी कम हो जाते हैं.’
एक ने लिखा है- ‘तुमसे न हो पाएगा.’ इसी तरह से तमाम यूजर्स अंजलि के इस डांस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने अंजलि के डांस की तारीफ भी की है.