लखनऊ: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.)की थीम “Youth For Bharat And Youth For Digital Literacy” के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस (3 फरवरी 2025) की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम बसंत पंचमी के अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय तथा सभी शिक्षिकाओं द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। जिस में विद्यालय की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रसाद वितरित किया गया । तत्पश्चात एनएसएस गीत, योग और ज़ुम्बा से सत्र की शुरुआत की गई। जिससे स्वयंसेवकों में उत्साह भर गया।
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में श्री कपिल यादव जी के द्वारा,”Best out of waste” को बढ़ावा देने तथा व्यर्थ पड़ी हुई सामग्री को पुनः प्रयोग मे लाने हेतु एक सफल कार्य शाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए अनुपयोगी वस्तुएं जैसे निमंत्रण तथा ग्रीटिंग कार्ड, सीडी , ऑडियो वीडियो कैसेट्स , फ्लॉपी डिस्क , अख़बार पत्रिकाएं आदि को सार्थक तथा आकर्षक रूप देकर उपयोगी तथा उपहार हेतु वस्तुएं बनाना सिखाया जैसे कार्ड , मिनी लिफ़ाफे, पेन स्टैंड , टोकरियां, दिया,होल्डर्स आदि ।इस प्रकार कार्यशाला के माध्यम से स्वयंसेविकाओं में कला कौशल को विकसित करने में सहायक रहे ।इसी के साथ कार्यशाला में पुनर्चक्रण सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई । स्वयंसेविकाओं के द्वारा अंगीकृत क्षेत्र कैबिनेट गंज लखनऊ में जाकर महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का वितरण कर शारीरिक स्वच्छता एवं माहवारी से संबंधित विषय पर जानकारी उपलब्ध कराई।
इसके अतिरिक्त स्वयंसेविकाओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों हेतु साक्षरता अभियान चलाया गया। दिवस के द्वितीय पहर का संचालन बेवजह नामक गैर-लाभकारी संगठन के विभिन्न गतिविधियों द्वारा संचालित गया। जो स्वयं सेविकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने सहायक रहे है। शिविर के तृतीय दिवस के कार्यक्रम का समापन एनएसएस गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। शिविर के अगले दिन की गतिविधियों की योजना बनाकर दिन का समापन किया गया। सप्त दिवसीय शिविर के कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. बीना राय के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों—श्रीमती मीना कुमारी, डॉ. नीरजा सिन्हा, एवं सुश्री कविता यादव के द्वारा किया गया।