अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.)की थीम “Youth For Bharat And Youth For Digital Literacy” के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस (2 फरवरी 2025) की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। तत्पश्चात एनएसएस गीत, योग और ज़ुम्बा से सत्र की शुरुआत की गई। जिससे स्वयंसेवकों में उत्साह भर गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। जिसमें हेलमेट के प्रयोग, यातायात के नियमों, आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई। दिवस के द्वितीय पहर का संचालन बेवजह नामक गैर-लाभकारी संगठन के विभिन्न गतिविधियों द्वारा संचालित गया। जो स्वयं सेविकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने सहायक रहे है।
शिविर के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का समापन एनएसएस गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। शिविर के अगले दिन की गतिविधियों की योजना बनाकर दिन का समापन किया गया।
सप्त दिवसीय शिविर के कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. बीना राय के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों—श्रीमती मीना कुमारी, डॉ. नीरजा सिन्हा, एवं सुश्री कविता यादव के द्वारा किया गया।