केंद्रीय मंत्रियों ने बजट में महिलाओं, बच्चों और किशोरियों पर विशेष ध्यान के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, करोड़ों महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य और संपूर्ण पोषण सुनिश्चित कर रहे सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए बजट में आशातीत बढ़ोतरी करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार।

उन्होंने कहा कि पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए नई योजना के तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया एक बड़ा उपहार है।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इसमें देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है।

उन्होंने गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के साथ मध्यम वर्ग को राहत देने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

सेठ ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इस बजट के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। नि:संदेह यह बजट विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने में नींव का मजबूत पत्थर सिद्ध होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com