भारत ने तेहरान से की ये अपील
एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘यह मामला दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है. एमईए और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया है.’
जायसवाल ने आज यानी शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘तीन भारतीय नागरिक अपने व्यापारिक उद्देश्य के लिए ईरान गए थे, लेकिन अब वे लापता हैं. हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं. हमने इस मामले को दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है.’ उन्होंने मामले में तेहरान सरकार से पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि लापता भारतीयों का जल्द पता लग सके इसके लिए भारत सरकार पूरी कोशिश करेगी.