आईएनएस अरिहंत ने बढ़ाया राष्ट्र का गौरव : अमित शाह

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आईएनएस अरिहंत के पहले गश्ती अभियान के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आज नौसेना तो बधाई देते हुए कहा कि अरिहंत से राष्ट्र का गौरव बढ़ा है। उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी लोगों, वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों एवं सेना के जवानों को बधाई दी। शाह ने कहा कि निर्णायक नेतृत्व से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की आर्थिक और सामरिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं। शाह ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि आईएनएस अरिहंत की यह उपलब्धि और भारत का परमाणु त्रिभुज देश की सुरक्षा और सामरिक हितों को और पुख्ता करने में कारगर होगा। साथ ही यह भारत की विश्व में शांति स्थापित करने की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

उन्होंने भारतीय सेना को विश्व की श्रेष्ठतम सेनाओं में से एक बताते हुए कहा कि यह जहां एक तरफ शांति स्थापित करने की दिशा में पूरी तरह से समर्पित है वहीं दूसरी ओर यह शान्ति के वातावरण में विघ्न डालने वाले को उचित जवाब देने में भी पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त भारत ना सिर्फ सवा सौ करोड़ से अधिक भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि आज के अनिश्चितता तथा आशंकाओं से भरे विश्व में वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए आधार स्तंभ बनेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com