सालों बाद एक बार फिर से रवीना टंडन और अक्षय कुमार की लव-स्टोरी चर्चा में है. इसके पीछे की वजह दोनों के बच्चों का नाम है, जिसकी सच्चाई जानने के बाद आप सब हक्का-बक्का रह जाएंगे.
बॉलीवुड में 90 के दशक की मशहूर प्रेम कहानियों की बात की जाए तो इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम भी शामिल है. दोनों की लव-स्टोरी के चर्चे 90 के दशक में बॉलीवुड के गलियारों में खूब गूंजते थे. हर कोई इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करने लगा था लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया और राहें अलग हो गईं. इसी बीच अब सालों बाद एक बार फिर कपल की लव-स्टोरी चर्चा में आ गई है, जिसकी वजह दोनों के बच्चे हैं.
चर्चा में अक्षय-रवीना की लव-स्टोरी
दरअसल, इन दिनों रवीना टंडन की बेटी राशा अपनी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में राशा की एक्टिंग और डांस दोनों लोगों को काफी पसंद आई. इसी बीच अब कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रवीना की बेटी राशा और अक्षय के बेटे आरव के नाम पर गाॅसिप करनी शुरू कर दी है. लोग स्टारकिड्स के बच्चों के नाम को उनकी लव-स्टोरी के साथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.
लोगों ने निकाला ये कनेक्शन
Reddit का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि किसी ने भी आरव और राशा के नाम पर गौर नहीं किया जो कि (Akshay-Raveena) के नामों से जुड़कर बना है. लगता है कि दोनों ने पहले ही ये तय कर लिया था कि वो अपने बच्चों का नाम ये रखेंगे. ऐसे में दोनों ने किसी और से शादी करने के बाद भी अपने बच्चों का यही रखा. वाकई में गौर करें तो राशा के नाम का पहला अक्षर रवीना के नाम से लिया गया है और दूसरा अक्षय के नाम से. वहीं बात अक्षय के बेटे आरव की करें तो इसका पहला अक्षर ‘आ’ अक्षय से लिया गया है तो वहीं बाकी दो अक्ष्सर ‘रव’ रवीना के नाम से जुड़ा नजर आ रहा हैं. अब वाकई ये इत्तेफाक है या सचमुच दोनों ने प्लान करके ये नाम रखा है, ये तो रवीना और अक्षय ही बता सकते हैं. फिलहाल दोनों के बच्चों का नाम इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.