‘अनुपमा’ के रास्ते का कांटा बना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, TRP लिस्ट में लगाई छलांग

टीवी शो के फैंश को टीआरपी रिपोर्ट का इंतजार रहता है. इसी की रेटिंग से पता चलता है कि कौन सा सीरियल दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. इस बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) जारी कर दी है. पिछले काफी समय से नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा की गाड़ी वापिस अपनी पटरी पर लौटती दिख रही है. लेकिन दिलीप जोशी स्टारर सीरियल ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ ने तगड़ी छलांग लगाई है. चलिए देखते हैं टॉप 5 में कौन किस नंबर पर है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फैंस को अरमान और अभिरा की जुदाई शायद पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में शो की टीआरपी गिर गई है और ये पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)

टीवी सीरियल ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ काफी समय से  चौथे नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है और इस बार भी शो इसी पॉजिशन पर है. शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी स्टारर सीरियल ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में नीचे था लेकिन शो ने अचान छलांग लगाई है और तीसरे नंबर पर पहुंच कगया है. लगता है शो आने वाले हफ्ते में टॉप शोज को टक्कर दे सकता है.

अनुपमा (Anupamaa)

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी लीप के बाद से लगातार गिरती जा रही थी. लेकिन अब एक बार फिर से शो पटरी पर वापस लौटता दिख रहा है. इस बार शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

कंवर ढिल्लों स्टारर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ लगातार 4 से 5 महीनों से पहले नंबर पर कायम है.  रेणुका और सायेली के बीच चल रही स्टोरी फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com