सुबियांतो भारत के दौरे पर पहली बार आए हैं. गुुरुवार रात वे नई दिल्ली पहुंच गए. हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का स्वागत किया.
सुबियांतो की भारत यात्रा को लेकर था सस्पेंस
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के भारत आगमन पर सस्पेंस बना हुआ था. सुबियांतों भारत की यात्रा के बाद पाकिस्तान जाने वाले थे. इस वजह से भारत ने चीफ गेस्ट के नाम के ऐलान में देरी कर दी. भारत नहीं चाहता था कि सुबियांतो भारत के बाद सीधा पाकिस्तान जाएं. वहीं, सुबियांतो भारत आने के बाद सीधा पाकिस्तान रवाना होना चाहते थे. हालांकि, अब पाकिस्तान यात्रा को सुबियांतों ने रद्द कर दिया है.
अब सवाल आता है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. यह कमाल है भारत की विदेश नीति और भारत की कूटनीति का. भारत ने राजनयिक चैनल के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया. भारत ने उन्हें समझाया कि भारत अपने किसी भी कार्यक्रम में पाकिस्तान कनेक्शन नहीं चाहता है. भारत की कूटनीति ने एक बार फिर कमाल कर दिया. अब सुबियांतों भारत की यात्रा के बाद पाकिस्तान की बजाय मलेशिया जाएंगे. वे यहां सुल्तान इब्राहिम और प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का किया स्वागत
विदेश मंत्रालय ने सुबियांतो का स्वागत किया. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जयसवाल ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर हार्दिक स्वागत है. आपकी यात्रा भारत-इंडोनेशिया संबंधों को और मजबूती देगी.
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा इंडोनेशिया का मार्चिंग और बैंड दस्ता
इंडोनेशिया का मार्चिंग दस्ता और बैंड दस्ता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा. 352 सदस्यीय इंडोनेशियन मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर भारतीय सुरक्षाबलों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा. इस बार पहली बार होगा कि इंडोनेशियाई मार्चिंग दस्ता और बैंड दस्ता राष्ट्रीय दिवस परेड में शामिल होगा.