उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों का आह्वान करते हुए उनसे सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए आगे आने के लिए कहा है. योगी ने कहा है कि इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ विदेश मुद्रा की भी भारी बचत होगी. उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक भारत प्रतिवर्ष आठ लाख करोड़ रुपये कर क्रूड आयल आयात करता है. उन्होंने बताया कि प्रचूर मात्रा में उपलब्ध सौर उर्जा और ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल से हमे डीजल और पेट्रोल का अच्छा विकल्प मिल सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को बरगदवा स्थित वीएन डायर्स एंड प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड में 1230 किलोवाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जिसके बाद वे समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. मंडल के इस सबसे बड़े सोलर प्लांट को लगाने के लिए उन्होंने वीएन डायर्स के मालिकों को शुभकामनाएं भी दी.
योगी ने कहा कि वीएन डायर्स ने न केवल अपनी ऊर्जा की जरूरत को पूरा किया है बल्कि ऊर्जा के संरक्षण का उत्तम कार्य भी किया है. योगी ने बताया कि बिजली 7.50 रुपये प्रति यूनिट मिलती है जबकि सौर उर्जा 2.50 से लेकर 3.50 रुपये तक प्रति यूनिट पड़ेगी. एक बार पूंजी लगाई तो धन की भी बचत होगी, रखरखाव का खर्च भी ज्यादा नहीं है, इसलिए उद्यमियों को इसे अपनाने के लिए आगे आना चाहिए.