भोपाल : मध्यप्रदेश में जातिगत आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट का विरोध करते-करते राजनीति में उतरने वाले सपाक्स संगठन से बनी सपाक्स पार्टी को अभी तक चुनाव आयोग ने हरी झंडी नहीं दी है। इसके बावजूद पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीयन नहीं हुआ है, फिर भी चुनाव मैदान में वह अपने प्रत्याशियों को एक चुनाव चिन्ह पर निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में खड़े करेगी। इसके लिए पार्टी ने 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं।
पार्टी अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी के निर्देशन में पार्टी महासचिव हरिओम गुप्ता ने पहली सूची में जिन 32 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें श्योपुर से नरेश जिन्दल, नरेला से कर्नल केशरी सिंह, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से डॉ कांतिलाल साहू, सागर से लखन सिंह राजपूत, खुरई से राजा राजपूत मालथौन, नरयावली से चंद्रभान कोरी, दमोह से मनोज देवलिया, राजनगर से कुलदीप सिंह, सिहावल से विनोद कुमार चौबे, सतना से रामोराम गुप्ता, चित्रकूट से सुभाष शर्मा, अमरपाटन से प्रमोद गौतम, सिरमौर से सतीश शुक्ला, त्यौंथर से धर्मेन्द्र गौतम, देवतालाब से राकेश सिंह तिवारी, मनगंवा से कमल पासवान, रीवा से सोमेश प्रताप सिंह, सिहोरा से वंदना मरावी, भिण्ड से डॉ मनोज जैन, जौरा से सुरेन्द्र शर्मा, इंदौर-2 से रघुराज सिंह तोमर, इंदौर-3 से अभय अग्रवाल, इंदौर-4 से सतीश शर्मा, इंदौर-5 से मुकेश द्विवेदी, खरगौन से कमलेश भंडारी, शिवपुरी से बृजेश सिंह तोमर, कोलारस से विनोद कुमार रघुवंशी, तराना से संतोष हनौतिया, कालापीपल से डॉ सुभाष शर्मा, आगर से मधु गेहलोत और जैतपुर से जानकी सिंह शामिल हैं।