लखनऊ। बाराबंकी स्थित देवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ऑप्टोमैट्रिस्ट पर चश्मा बचेने के गंभीर आरोप लगे हैं। मरीजों को 3500 रुपए लेकर चश्मा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसका संज्ञान लिया और अधीक्षक एवं ऑप्टोमैट्रिस्ट को हटा दिया गया है। देवा सीएचसी में संविदा पर तैनात ऑप्टोमैटिस्ट शालिनी वर्मा पर मरीजों को चश्मा बेचने व पैसे के लेन-देन के गंभीर आरोप लगे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। लिखित शिकायत भी की गई थी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संविदा पर तैनात ऑप्ट्रोमैट्रिस्ट शालिनी वर्मा को देवा सीएचसी से हटा दिया है। डिप्टी सीएम के आदेश पर सीएमओ ने शालिनी को सीएचसी टिकैतनगर में ज्वाइनिंग देने के आदेश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि देवा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ का तबादला जहांगीराबाद सीएचसी कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम के निर्देश पर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन डॉ. दिनेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लवभूषण गुप्ता व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित शामिल हैं। कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।