बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर पर 16 जनवरी को उनके घर पर घूसकर चोर ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद लहूलुहान सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी सर्जरी हुई है. वहीं, अब घर में एक्टर अपने परिवार के बीच रेस्ट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अस्पताल से घर पहुंचकर सबसे पहले एक्टर ने किससे मिलने की इच्छा जताई. करीना कपूरा (Kareena Kapoor) या फिर बच्चे नहीं ये शख्स कोई और ही है. चलिए जानते हैं.
घर में पहुंचकर सैफ किससे मिले
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान जब अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले अपनी हाउस हेल्प और बेटे जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप से मिलने की इच्छा जताई थी. दरअसल, एलियम्मा फिलिप वहीं हैं, जिन्होंने हमले वाली रात को एक्टर को खतरे से बचाया था. उन्होंने खुद की जान खतरे में डालकर सैफ को बचाने की कोशिश की थी. ऐसे में सैफ उनसे मिले और शुक्रिया अदा किया. खबर तो ये भी है कि सैफ फिलिप को इनाम भी देने वाले हैं.
कैसे हुआ सैफ पर हमला
दरअसल, 16 जनवरी की रात सैफ के घर में बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से घुसा था. फिर सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर चाकू से 6 वार किए थे. इस दौरान फिलिप एक्टर और चोर के बीच में आ गई थी. बता दें, इस हमले की फिलिप एक मुख्य गवाह भी हैं. वहीं, एक्टर की हेल्थ के बारे में बात करें तो फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज तो कर दिया गया है. लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा.