भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों से गद्दारी की, केजरीवाल ने 10 साल में कुछ नहीं किया : किरण चौधरी

भिवानी। हरियाणा भाजपा की दिग्गज नेत्री और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर जुबानी हमला बोला। भिवानी स्थित अपने आवास पर लोगों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए किरण चौधरी ने दोनों को गद्दार बताया। वहीं, भाजपा सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है।

किरण चौधरी ने कहा कि बाप-बेटे ने लोगों से गद्दारी की, तो लोगों ने भी उनको मुंहतोड़ जवाब दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में भी हरियाणा और यूपी की तरह खत्म हो चुकी है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को 10 साल का मौका दिया, लेकिन गंदगी और समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। दिल्ली मिनी इंडिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने की नीति पर चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुनेगी, जिससे दिल्ली का विकास होगा।

भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि बाप-बेटे ने हरियाणा में जो हालात उत्पन्न किए, लोगों से गद्दारी की, तो लोगों ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे आरोपों के संबंध में विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और राजनीतिक स्तर पर ऐसे सवालों को उठाया जाना सही नहीं है।

किरण चौधरी ने लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया पर उठाए गए सवालों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी और सही जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

किरण चौधरी ने 26 जनवरी को होने वाले किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि किसान नेता डल्लेवाल मेडिकल इलाज के लिए राजी हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने हरियाणा के किसानों के बारे में भी कहा कि वे सरकार द्वारा सभी फसलों पर एमएसपी मिलने से खुश हैं। उन्होंने पंजाब के किसानों से अपील की कि वे भी अपनी सरकार से हरियाणा की तर्ज पर सभी फसलों पर एमएसपी और खाते में पैसे देने की मांग करें।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com