इस्राइल की साजिश होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक झगड़े में गोलीबारी हुई है. लेबनानी अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे इस्राइल की साजिश हो सकती है. हमादी एफबीआई की मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शामिल था. हमादी ने एथेंस से रोम रहे एक विमान को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 153 यात्री और चालक दल शामिल थे.
नवंबर में युद्ध विराम का समझौता
इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच पिछले साल नवंबर में युद्ध विराम समझौता हुआ था. हिजबुल्ला और इस्राइल ने इसके बाद अपनी सेना हटा ली है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया.