ईस्ट बंगाल ने नीता एफए को 4-1 से हराकर बरकरार रखा टॉप पर अपना स्थान

भुवनेश्वर। पूर्वी बंगाल एफसी का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को कैपिटल फुटबॉल एरेना में इंडियन विमेन्स लीग 2024-25 के मुकाबले में इस टीम ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए नीता एफए को 4-1 से हराया।

ईस्ट बंगाल के लिए अंजू तमांग, सौम्या गुगुलोथ, रेस्टी नांजीरी और संध्या रंगनाथन ने गोल किए, जबकि मेजबान टीम की तरफ से घाना की स्ट्राइकर गिफ्टी आचेअम्पोंग ने एकमात्र गोल किया। पहले हाफ में पूर्वी बंगाल ने 1-0 की बढ़त बना ली थी।

लीग लीडर ईस्ट बंगाल और हाल ही में प्रमोट हुई नीता एफए के बीच इस मुकाबले में रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने अपनी ताकत और खिताब जीतने के इरादे साफ कर दिए। इस जीत से ईस्ट बंगाल ने तालिका में अपनी टॉप पोजिशन और मजबूत कर ली। उन्होंने अब तक तीनों मैच जीते हैं और नौ अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरी ओर, नीता एफए तीन मैचों में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

मैच की शुरुआत से ही एंथनी एंड्रूज के कोचिंग वाली ईस्ट बंगाल ने खेल पर पूरी पकड़ बना ली। उनके मजबूत डिफेंस, सक्रिय मिडफील्ड और तेज अटैक ने नीता एफए को संभलने का मौका ही नहीं दिया।

ईस्ट बंगाल का पहला गोल 30वें मिनट में हुआ, जब कॉर्नर किक के बाद अंजू तमांग ने मौके का फायदा उठाकर गेंद को गोल में पहुंचा दिया।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही, 48वें मिनट में सौम्या गुगुलोथ ने मिडफील्ड से बने एक बेहतरीन मूव पर गोल कर बढ़त 2-0 कर दी। इसके तुरंत बाद, 50वें मिनट में, रेस्टी नांजीरी ने नीता एफए के डिफेंस को चीरते हुए एक और गोल कर दिया।

नीता एफए ने हार के अंतर को कम करने की कोशिश की और 61वें मिनट में गिफ्टी आचेअम्पोंग ने मौका भुनाकर एक गोल दाग दिया। लेकिन उनकी वापसी की उम्मीदों पर 67वें मिनट में पानी फिर गया, जब संध्या ने कॉर्नर किक से मिले मौके पर गोल कर पूर्वी बंगाल की जीत पक्की कर दी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com