लांन्चिंग के कुछ देर बाद ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में लगी आग, एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात

 अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब स्पेसएक्स का स्टारशिप लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया और उसमें जोरदार धमाके के साथ आग लग गई. बता दें कि स्पेसएक्स ने गुरुवार सुबह टेक्सास से स्टारशिप को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद इसमें धमाका हो गया.

इस हादसे का असर वहां से उड़ने वाले विमानों पर भी पड़ा और मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर से उड़ने वाली फ्लाइट्स को मलबे से बचने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. इस हादसे के बाद एलन मस्क की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मनोरंजन की गारंटी है.

एलन मस्क ने की मजाकिया टिप्पणी

बता दें कि गुरुवार सुबह टेक्सास से स्पेसएक्स के स्टारशिप को लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही अंतरिक्षयान का स्पेसएक्स से संपर्क टूट गया. कुछ ही देर में स्टारशिप का मलबा हवा में फैल गया. इस घटना का एक वीडियो एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो को शेयर कते हुए एलन मस्क ने लिखा, ‘सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है.’

हादसे के बाद कंपनी ने जारी किया बयान

स्टारशिप के क्रैश होने  के बाद मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बयान जारी कर कहा कि, टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए. कंपनी ने आगे कहा कि लॉन्चिंग के सिर्फ साढ़े आठ मिनट बाद ही अंतरिक्षयान का संपर्क टूट गया. ये हादसा तब हुआ जब रॉकेट के सुपर हैवी बूस्टर ने अंतरिक्षयान से अलग होना शुरू किया. बता दें कि यह स्टारशिप रॉकेट की सातवीं परीक्षण उड़ान थी.

वहीं स्पेसएक्स के मिशन कंट्रोल के कम्युनिकेशन मैनेजर ने कहा कि, स्टारशिप से संचार टूटने की वजह ऊपरी चरण में हुई तकनीकी खामी थी. जिससे कुछ मिनट बाद ही अंतरिक्षयान पूरी तरह से नष्ट हो गया. इसके बाद इसका मलबा आकाश में बिखर गया. वहीं स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें अंतरिक्षयान के मलबे के टुकड़े आसमान में चमकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी वीडियो पर मस्क ने मजाकिया टिप्पणी की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com