भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, आईटी शेयरों में हुई बिकवाली

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। बाजार के सभी बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 423.49 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,619.33 और निफ्टी 108.60 अंक या 0.47 प्रतिशत फिसलकर 23,203.20 पर था।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 123.85 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 54,607.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 28.75 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 17,672.05 पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, प्राइवेट बैंक और सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में और फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे।

सेंसेक्स पैक में जोमैटो, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईटीसी, सनफार्मा, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। वहीं, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे।

व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,054 शेयर हरे निशान में, 1,888 शेयर लाल निशान में और 123 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार, रूपक दे ने कहा कि निफ्टी पर पूरे कारोबारी सत्र में दबाव देखा गया। बाजार का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। इंडेक्स 23,400 के नीचे बना हुआ है और गिरावट की स्थिति में 23,000 एक मजबूत सपोर्ट है। अगर यह टूटता है तो बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है।

सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 325.79 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,717.03 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 86.80 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,225 पर कारोबार कर रहा था।

एफआईआई ने 16 जनवरी को 4,341.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,928.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com