‘अदाणी एनर्जी’ के कारोबार में जारी रहेगी तेजी, 67 प्रतिशत तक बढ़ सकता है शेयर: जेफरीज

नई दिल्ली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए कहा है कि कंपनी के कारोबार में ग्रोथ बनी हुई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस 1,300 रुपये रखा है, जो मौजूदा भाव से 67 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

ब्रोकरेज ने कहा, यह (अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस) पावर ग्रिड के लिए हमारे निहित 10 गुना लक्ष्य ईवी/ईबीआईटीडीए गुणक से 50 प्रतिशत प्रीमियम पर मौजूद है, क्योंकि वित्त वर्ष 24-27 में पावर ग्रिड के कर के बाद मुनाफे में 6-7 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के मुकाबले अदाणी एनर्जी में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपनी तिमाही अपडेट में इस बात पर प्रकाश डाला कि कंपनी ने 99.7 प्रतिशत पर मजबूत सिस्टम उपलब्धता बनाए रखी है।

जेफरीज ने अपने नोट में कहा, कंपनी ने अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में 225 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) जोड़े, जिससे यह कुल 26,485 सीकेएम हो गया।

दो नए प्रोजेक्ट ने प्रोजेक्ट पाइपलाइन को वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में 170 बिलियन रुपये से बढ़ाकर 547 बिलियन रुपये कर दिया है।

स्मार्ट मीटरिंग एक नया हाई-ग्रोथ एरिया है। कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम का ध्यान लंबी अवधि के बॉन्ड के जरिए ब्याज लागत में अस्थिरता को कम करने पर है।

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने तीसरी तिमाही में दो ट्रांसमिशन बोलियां जीतीं, जो कि दोनों राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से जुड़ी हैं।

प्रतिस्पर्धी बोलियों में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है।

ब्रोकरेज ने कहा, हमारा मानना ​​है कि एईएसएल को वित्त वर्ष 2024-27 में 16 प्रतिशत राजस्व सीएजीआर और 62 प्रतिशत पीएटी सीएजीआर प्राप्त होगा, जो ट्रांसमिशन और वितरण व्यवसाय दोनों में लॉक-इन वृद्धि की वजह से होगा।

हाल ही में, तमिलनाडु ने 8.2 मिलियन मीटर की बोली को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सबसे कम बोली लगाने वाला है, लेकिन उनका मानना ​​है कि बोली की कीमत काफी अधिक है।

ब्रोकरेज ने कहा, इससे एईएसएल की मौजूदा निर्माणाधीन परियोजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com