प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है। उद्घाटन समारोह सुबह 10ः30 बजे शुरू होगा। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी साझा की है।

पीआईबी के अनुसार, छह दिवसीय इस एक्सपो का का समापन 22 जनवरी को होगा। इस अवधि में यह एक्सपो तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा। यह नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में होगा। एक्सपो में एक ही समय में नौ से अधिक कार्यक्रमों, 20 से ज्याादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में मोबिलिटी क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस मकसद उद्योगों और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम बनाना है।

विज्ञप्ति के अनुसार, एक्सपो का लक्ष्य संपूर्ण मोबिलिटी मूल्य शृंखला को एक छतरी के नीचे लाना है। इस वर्ष के एक्सपो में वैश्विक महत्व पर विशेष बल दिया जाएगा। यह एक उद्योग-नेतृत्व वाली और सरकार की समर्थित पहल है और इसका समन्वय भारतीय अभियांत्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद के विभिन्न उद्योग निकायों और भागीदार संगठनों के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com