बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियो में हैं. राहा की क्यूटनेस पर फैंस काफी ज्यादा फिदा है.
राहा को प्यार करते नजर आए रणबीर
सोशल मीडिया पर आए दिन राहा की नई-नई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती हैं. वहीं राहा ने अपने क्यूट अंदाज से फैंस के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है. राहा को पापा रणबीर कपूर की गोद में काफी बार देखा है. जिसे देखने के बाद फैंस को लगता है कि वह पापा की लाड़ली है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें राहा और उनके पापा के क्यूट हरकतें नजर आ रही है.
आलिया खेलने में बिजी
दरअसल, इस वीडियो में कपल अपनी बेटी राहा कपूर के साथ पैडल कोर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में आलिया कोर्ट में खेलने में बिजी है. वहीं दूसरी तरह रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी राहा का ख्याल रखने और उसके साथ मस्ती करने में बिजी नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में राहा अपने पापा रणबीर कपूर के साथ खेलती नजर आ रही है.
बेटी की चोट ठीक करते दिखे रणबीर
राहा ने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है और वह नंगे पैर घास पर दौड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं रणबीर भी लाडली के पीछे भागते हुए नजर आए. इसके अलावा राहा का फ्लोरल हैयरबैंड भी रणबीर कपूर की कैप पर नजर आ रहा है. वहीं एक वीडियो में राहा को दौड़ते समय गिरने के बाद बेटी की चोट पर हाथ फेरते देखा गया. राहा के गिरने पर रणबीर बेटी को लेकर नीचे बैठ जाते हैं और फिर उनकी चोट पर हाथ फेरते हुए उन्हें दुलारते हैं. रणबीर का बेटी के लिए ये प्यार देखकर सोशल मीडिया यूजर भी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए.
यूजर ने किए कमेंट
वहीं फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- रणबीर वाकई में एक शानदार पिता हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- रणबीर पिता के तौर पर लव हैं लव. वहीं एक ने लिखा- राहा की मासूमियत देखकर दिल काफी ज्यादा खुश हो जाता है.