सेना दिवस : सनी देओल ने जवानों के साथ बिताया समय, साहस, बलिदान को ‘तारा सिंह’ ने किया सलाम

मुंबई । सेना दिवस के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने बुधवार को देश के जवानों के साथ समय बिताया। अभिनेता ने देश के असली नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को भी सलाम किया।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। एक वीडियो में अभिनेता और सैनिक भारत माता की जय कहते हुए नजर आए। अन्य तस्वीरों में बॉलीवुड अभिनेता सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ पंजा लड़ाते भी दिखाई दिए।

पोस्ट को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।

अभिनेता ने प्रशंसकों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अलाव के पास बैठे नजर आए थे।

भारत में सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था।

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास कई फिल्में हैं। देओल के पास गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित ‘जाट’ है, जिसका टीजर आउट हो चुका है। देओल जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था।

अनुराग सिंह के निर्देशन में तैयार ‘बॉर्डर 2’ लोंगेवाला की लड़ाई (1971) पर आधारित एक वॉर-ड्रामा है। ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की प्रोडक्शन टीम ने किया है।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com