पीएम मोदी का मुंबई दौरा, तीन युद्धपोत करेंगे राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई जाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं।

उसके बाद दोपहर 12:30 बजे से 2:45 बजे के बीच पीएम मोदी आंग्रे हॉल में महायुति गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 230 विधायकों को संबोधित करेंगे। आम तौर पर प्रधानमंत्री मोदी सांसदों के साथ बैठक करते हैं और देश भर के राज्यों के मुख्यमंत्री उनसे मिलते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के विधायकों के साथ विशेष सत्र आयोजित करना अनूठा और अपनी तरह का पहला मामला है।

वहीं दोपहर 3:15 बजे पीएम मोदी नवी मुंबई में एक नए इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर लगभग 9 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें से 2.5 एकड़ क्षेत्र में भव्य मंदिर बनाया गया है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है।

नौ एकड़ में फैली इस परियोजना में कई देवताओं वाला एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार, उपचार केंद्र आदि शामिल हैं। इसका उद्देश्य वैदिक शिक्षाओं के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि बुधवार को नौसेना में दो नौसैनिक लड़ाकू जहाज और एक पनडुब्बी के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनने की हमारी कोशिशों और आत्मनिर्भरता के हमारे प्रयासों को बल मिलेगा।

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, बुधवार 15 जनवरी को हमारी नौसेना क्षमताओं के लिए एक विशेष दिन होने जा रहा है। तीन अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू जहाजों के शामिल होने से रक्षा में वैश्विक नेता बनने की हमारी कोशिशों को बल मिलेगा और आत्मनिर्भरता की हमारी तलाश को बल मिलेगा।

पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं यातायात के सुचारू संचालन और भीड़भाड़ से बचने के लिए महत्वपूर्ण यातायात डायवर्जन की घोषणा की गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com