संन्यासी वस्त्र धारण कर घूम रहे युवकों में से एक ने कहा कि उसे ऐसा महसूस होता है कि वह पिछले जन्म में भारतीय था।
पीटरों ने बातचीत में कहा, मैं योगा का प्रैक्टिशनर हूं। मुझे भारतीय संस्कृति के बारे में कुछ-कुछ जानकारी है। कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है। यह पहला अवसर है जब मैं कुंभ मेला घूमने आया हूं। मेरे दोस्त यहां आने की योजना बना रहे थे तो मैं भी शामिल हो गया।
स्टीफेनो ने कहा, मैं पहली बार कुंभ आया हूं। रूस के रहने वाले मेरे कुछ साधु मित्रों ने मुझे कुंभ के बारे में बताया। वे भारत में आकर नागा साधु बन चुके हैं।
इटली के एमा महाकुंभ के आयोजन से काफी प्रभावित दिखाई दिए। एमा ने कहा, मैं यहां पहली बार आया हूं। मैं योगा का शिक्षक हूं। कई भारतीय मेरे मित्र हैं। मुझे भारतीय संस्कृति पसंद है। मुझे लगता है कि इससे पहले के जन्म में मैं इंडियन था। भारत का संगीत, भजन, कीर्तन, सब कुछ मुझे काफी पसंद है। यहां महाकुंभ मेले की व्यवस्था काफी अच्छी हैं।