प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को कर रहे मजबूतः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। किसी भी समाज के प्रगति एवं समृद्धि का आधार स्वास्थ्य होता है। हम प्रदेश के स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया। राज्य के स्वास्थ्य ढांचे में तमाम चुनौतियां थीं लेकिन हमने सभी बाधाओं को सफलतापूर्वक पार करते हुए नई उपलब्धियां प्राप्त कीं। यह कहना डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। उन्होंने शनिवार को इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में 159 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 11 चिकित्सा इकाइयों का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि हम लोग “सबल उत्तर प्रदेश, सक्षम उत्तर प्रदेश” के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में पूर्व में चिकित्सा उपकेंद्रों पर सिर्फ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध थीं लेकिन अब इन केंद्रों पर हमारी सरकार ने सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में देश में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का यूनीक स्वास्थ्य पहचान (आभा) का सजृन किया जा रहा है। आभा के सृजन में देश प्रथम स्थान पर है और अब तक 12.7 करोड़ से अधिक आभा तैयार किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, विधायक ओपी श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा रंजन कुमार, एम०डी०, एन०एच०एम० पिंकी जोएल, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य रतन पाल सिंह सुमन, निदेशक प्रशासन शिव सहाय, महानिदेशक प्रशिक्षण पवन कुमार अरुण जी, महानिदेशक, परिवार कल्याण सुषमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ एनबी सिंह, विशेष सचिव अर्चना वर्मा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • -134 करोड़ रुपए की लागत से जनपद महोबा में 200 शैय्यायुक्त चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर के भवन का शिलान्यास
  • -11 करोड़ रुपए की लागत से महानिदेशक आवासों एवं अधिकारी आवासों के भवन का शिलान्यास
  • -09 करोड़ रुपए की लागत से जनपद बांदा में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण
  • -41 लाख रुपए की लागत से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्यालय का लोकार्पण
  • -48 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के पनवाड़ी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
  • -32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के कुलपहाड़ में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
  • -32 लाख रुपए की लागात से जनपद महोबा के कबरई में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
  • -32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के पनवाड़ी में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
  • -32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के चरखारी में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
  • -32 लाख रुपए की लागत से जनपद महोबा के जैतपुर में 20 बेडेड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
  • -जिला संयुक्त चिकित्सालय, औरैया में ब्लड बैंक का लोकार्पण

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com