‘उड़ने की आशा’ में सचिन का होगा एक्सीडेंट, सेली को लगेगा झटका

‘उड़ने की आशा’ में इन दिनों काफी ज्यादा अच्छा चल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो में रोजाना ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है.

स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो ‘उड़ने की आशा’ फिर से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है. शो में फैंस को सचिन और सेली काफी ज्यादा पसंद आ रहे है. शो ने कई पुराने शोज को पीछे पछाड़ दिया है. जिसकी वजह कई ना कई नए किरदार और नई कहानी है. फैंस को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘अनुपमा’ को छोड़कर फैंस को अब उड़ने की आशा काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज 11  जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

सचिन को सच बताएगी सेली

शो में अब तक आपने देखा कि चंदू सेली को काफी परेशान कर रहा होता है. जिसके बाद सेली सचिन को बताने की कोशिश करती है, लेकिन सचिन सो जाता है. वहीं अगले दिन सेली मार्केट में जाती है और वहां पर चंदू सेली को परेशान करता है. जिसके बाद सेली उसकी बाइक की चाबी लेकर फेंक देती है.

सेली को परेशान करेगा चंदू

रिया सेली को परेशान देखकर वो सेली से पूछती है कि आखिर हुआ क्या है. जिसके बाद वो टॉपिक को चेंज कर देती है और सोशल अकाउंट के बारे में पूछती है. वहीं सचिन सेली के लिए मंगलसूत्र के डिजाइन पसंद करता है. वहीं चंदू सेली के घर पर एक बुके भेजता है और फिर वॉयस नोट भेजता है जिसमें वो बोलता है कि चंदू को ना सुनने की आदत नहीं है.

सचिन का होगा एक्सीडेंट

जिसके बाद वो बोलता है कि आप खुद हां बोल दिजिए वरना. जिसके बाद सेली सचिन को कॉल करती है और कहती है कि तुम अभी के अभी वापस आ जाओ. जिसके बाद वो कहता है कि मैं कल सुबह तक ही वापस आ पाउंगा. जिसके बाद सेली उसे कहती है कि मुझे तुमसे जरूरी बात करनी है और वो कहता है कि मैं कैसे आ सकता हूं. जिसके बाद सचिन का एक्सीडेंट हो जाता है. पुलिस को सचिन का पर्स मिलता है. वहीं सेली ये बात परेश को ना बताकर रिया और आकाश की मदद लेती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com