गया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पुत्र पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने शनिवार को यहां कहा कि उन्हें मोहरा बनाया गया है। तेज प्रताप शनिवार को बोधगया के होटल रायल रेजिडेंसी से रांची रवाना होने के पूर्व मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना की अदालत में वाद दायर किया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि घुट-घुटकर जीने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव रांची के रिम्स में न्यायिक हिरासत में इलाजरत है। पूर्व मंत्री तेज प्रताप शुक्रवार की रात गया पहुंचे। तेज प्रताप के बोधगया आने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय राजद विधायक कुमार सर्वजीत, पूर्व विधायक डा.विनोद कुमार यादवेंदु, राजद जिलाध्यक्ष मो.नेजाम सहित भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे।