परमाणु बम जैसे हालात हो गए हैं
लॉस एंजिल्स के पुलिस अधिकारी रॉबर्ट लूना ने बताया कि आग के कारण 10 हजार घर और अन्य चीजें नष्ट हो गई हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी ने लॉस एंजिल्स के उस इलाके में परमाणु बम फेंक दिया हो. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है. अभी कोई अच्छी खबर नहीं है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि छह प्रतिशत आग पर अब तक काबू पाया गया है. बता दें, एंजिल्स में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है, जिस वजह से आग बेकाबू हो गए हैं. हवा जब थोड़ी देर के लिए काबू में आई तो रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से पानी गिराया.
जंगल की आग पर काबू पाना मुश्किल
हालांकि, रात में हवाओं ने फिर सितम ढाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स और साउथ कैलिफोर्निया के कुछ इलाकों में आग फैलने और स्थिति के और गंभीर होने की आशंका जताई है. एंजिल्स के अग्निशमन विभाग की प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने बताया कि तेज हवाओं के कारण जंगल की आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि अभी तक हम खतरे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बता दें. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो दिन पहले ही लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग को बड़ी आपदा घोषित किया है. लॉस एंजिल्स पुलिस ने लूटपाट करने वाले करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.