जीनत अमान के दिन को खुशनुमा बनाती हैं उनकी ‘पसंदीदा चीजें’, दिखाई झलक

मुंबई। सदाबहार अभिनेत्री जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर जीवन की छोटी-छोटी चीजों को बड़ी खुशियों का सबब बताया है। दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरों को साझा कर नए साल का जश्न मनाया। मां की विरासत से भी रूबरू कराया।

सात तस्वीरों की सीरीज है। जिसमें से पहली में वह काफ्तान पहने बगीचे में बैठी हैं तो दूसरी में उन्होंने अपनी मां की विरासत डिस्प्ले किया है।

तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नया साल और अपनी कुछ पसंदीदा चीजों का जश्न मनाने वाली पोस्ट शेयर करने का मौका!

मुझे अपनी पेड पार्टनरशिप पसंद है, लेकिन यह उनमें से एक नहीं है। यह उन कुछ छोटी-छोटी चीजों की तारीफ है, जो मेरे दिन को रोशन, खुशनुमा बनाती हैं।”

उन्होंने लिखा, “ पहली तस्वीर मां की थमाई विरासत जो कभी उनके पूजा के कमरे में रहती थी। मेरी मां जितनी धार्मिक थीं उतनी ही धर्म निरपेक्ष भी। ऐसी चीज जो इन दिनों बमुश्किल दिखती है ये मेरी भावनाओं से जुड़ा है।

इसके बाद जीनत ने गुलदान की तस्वीर साझा की। इसमें जो फूल दिख रहे हैं उन्हें एक्ट्रेस ने अपना पसंदीदा बताया। बोलीं , “मेरी न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट खुश होंगी अगर आप मुझे चॉकलेट नहीं भेजेंगी, लेकिन मुझे ताजे फूल देने में संकोच न करें! मुझे ऑर्किड खासतौर पर पसंद हैं, वे बहुत लंबे समय तक टिकते हैं और बहुत सुंदर होते हैं। ‘प्रसिद्ध’ होने का एक लाभ यह भी है कि मुझे कभी फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती! हमेशा एक या दो गुलदस्ते मुझे भेजे जाते हैं।

जीनत ने अपने ड्रेसिंग टेबल की एक झलक साझा करते हुए लिखा, आपके देखने के लिए मेरे पसंदीदा हूप इयररिंग हैं। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि मैं दिल से 70 के दशक की लड़की हूं। परफ्यूम के मामले में मुझे रोजाना हल्का स्नान और बॉडीवर्क का स्प्रिट पसंद है, जबकि रात में जॉय बाय डायर पसंद है।

चाय की मेज के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, एक जुहू क्लासिक जो नियमित रूप से मेरी चाय की मेज पर होती है! इसके साथ स्थानीय फ्रेस्को बेकरी और नींबू के टार्ट्स परिवार के पसंदीदा हैं। स्वादिष्ट क्रम्बलिंग क्रस्ट के साथ।”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ये एक इंस्टाग्राम की खोज थी! मैं ऑनलाइन चीजें ऑर्डर करने से बचती हूं, लेकिन मैंने जोखिम उठाया और इन बैग्स को एक साल से ज्यादा समय से इस्तेमाल कर रही हूं।”

जीनत ने आगे लिखा, “ हाथ से बने कपड़ों की खूबसूरती जो आपका साथ सालों तक देती है! यह बेहतरीन, आरामदायक काफ्तान प्रतिभाशाली नीलोफर ​​खान ने मुझे दिया है। नीलोफर ​​भोपाल के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मेरे पिता की तरफ से मेरी दूर की रिश्तेदार हैं। मैं दशकों से उनके काफ्तान पहन रही हूं और मेरा सबसे पुराना काफ्तान तो 25 साल से भी ज्यादा समय तक चला।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com