नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत व नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में गुड्डू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। विजयवर्गीय ने गुड्डू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की पर्ची थमाकर उन्हें भाजपा में औपचारिक तौर पर शामिल कराया। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई कि प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा में शामिल होने से प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
वहीं, गुड्डू ने भाजपा की रीति और नीति में भरोसा जताते हुए कहा कि वह केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए हर निर्देश का एक कार्यकर्ता के रुप में पालन करेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। प्रेमचंद गुड्डू को दिग्विजय सिंह का काफी करीबी माना जाता है और मालवा के प्रभावशाली नेताओं में उनका नाम शुमार है।वह कांग्रेस के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस चला रहे हैं वे ना दलितों की और ना ही गरीबों की भावना समझते हैं इसलिए वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं।