लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सैयद रफत ने ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया (टीएफआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा अध्यक्ष कलराज मिश्रा को भी भेज दिया है. ताइक्वांडो फेडरेशन में गुटबाजी और खिलाड़ियों की उपेक्षा के चलते इस्तीफा देने वाले सैयद रफत ने सोशल मीडिया पर ये क़हा था कि ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया का वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने के नाते मेरी यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी थी कि हर स्तर पर खिलाड़ियों की रक्षा करूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जीडी गोयनका स्कूल में हो रहे एसजीएफआई सीबीएसई नेशनल स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने से किसी भी खिलाड़ी को रोकना गलत है. इस सम्बन्ध में हमने महासचिव टीएफआई जिम्मी आर जगतयानी और अन्य उच्चाधिकारियों से बात सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद में की थी लेकिन उसका कोई परिणाम न निकलने के चलते इस्तीफा दे दिया है. मैं फिर भी ताइक्वांडो खेल और खिलाड़ियों के हित में कार्य करता रहूँगा। उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।