दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे मैचों की सीरीज में उनके खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ विवाद का ताना नहीं मारेंगे, जिसके कारण विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया था.
इस विवाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पिछले आठ महीने काफी तनावपूर्ण रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बाद से मैदान पर भी अच्छा नहीं कर सकी है, उसे दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज से हार के बाद पाकिस्तान से पराजय का मुंह देखना पड़ा और टीम इंग्लैंड से वनडे सीरीज में हार गई.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच में खेले थे, जिसमें गेंद से छेड़छाड़ वाली घटना हुई थी और जिसके बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लग गया था.