2024 रहा रिकॉर्ड गर्म साल
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के मुताबिक, साल 2024 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म साल रहा है. इसी के साथ साल 2025 के लिए मौसम कार्यालय को फिर से गर्म साल रहने की आशंका जताई है. जो तीन सबसे गर्म सालों में से एक होगा सकता है. बता दें कि साल 2023 और 2024 की तरह ही साल 2025 में भी प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है.
‘कैसा होगा 2025, नहीं कोई गारंटी’
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि, ‘आज मैं आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट कर सकता हूं कि हमने अभी-अभी एक दशक की जानलेवा गर्मी झेली है.” उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड पर टॉप सबसे गर्म साल पिछले दस सालों में हुए हैं, जिसमें 2024 भी शामिल है. वहीं 2025 को लेकर गुटेरेस ने कहा कि आगे क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि, मैं उन सभी के साथ खड़े होने की प्रतिज्ञा करता हूं जो सभी लोगों के लिए अधिक शांतिपूर्ण, समान, स्थिर और स्वस्थ भविष्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने किया सतर्क
वहीं डब्ल्यूएमओ का उल्लेख करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि, 2015-2024 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म दस साल होंगे, यह वास्तविक समय में जलवायु परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि हमें बर्बादी के इस रास्ते से निकलना होगा. गुटेरेस ने कहा कि अब हमारे पास खोने के लिए समय नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2025 में कई देशों के उत्सर्जन को रोकना होगा. साथ ही सुरक्षित रास्ते की तरफ जाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने रिन्यूएबल फ्यूचर का समर्थन करने की बात कही.