माधुरी दीक्षित के लिए यादगार रहा 2024, बोलीं- ‘हर सबक की आभारी’

मुंबई। साल 2024 खत्म होने को है और सितारे साल 2025 का स्वागत बाहें फैलाकर करने को तैयार हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए 2024 कभी न भूल पाने वाला साल है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर साल की हाइलाइट्स को कैमरे में कैद करते हुए एक वीडियो मोंटाज साझा किया, जिसमें सीखे गए सबक, खुशियों और छोटे लेकिन महत्वपूर्ण पलों के साथ नजर आईं। उन्होंने उन पलों का आभार जताया, जिन्होंने उनके साल को खुशियों से भर दिया।

वीडियो मोंटाज में माधुरी दीक्षित परिवार और दोस्तों के साथ ही शो और फिल्मों के शूटिंग सेट पर मस्ती करती नजर आईं। क्लिप को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हर सीख, खुशी और छोटे पल के लिए आभारी हूं, जिसने 2024 को यादगार बनाया। नया साल मुबारक।”

वीडियो के साथ अभिनेत्री ने अमेरिकी अभिनेता, गायक-गीतकार जो कीरी के गाने ‘एंड ऑफ बिगिनिंग’ को भी जोड़ा।

माधुरी सोशल ने हाल ही में पति डॉ. श्रीराम नेने के एक वीडियो को रीपोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, अपने आप को परिवार और दोस्तों के साथ रखें और खुशियां आएंगी। मजबूत रिश्ते एक खुशहाल जीवन का रहस्य हैं। इसलिए इस विकेंड अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं और तनाव मुक्त रहें।”

दीक्षित हाल ही में अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं।

फिल्म में माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य सितारे भी थे। हॉरर कॉमेडी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com