चंबा: चुराह उपमंडल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, बिजली बहाली में जुटे कर्मचारी

चंबा। चंबा में उपमंडल चुराह के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर बर्फबारी होने से बिजली गुल हो गई है। क्षेत्र में ताजा बर्फबारी ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।

बिजली बोर्ड लगातार बिजली को बहाल करने में जुटा है। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लोगों को बेहतर बिजली की सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। यही वजह है कि बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर और सहायक अभियंता अमित ठाकुर लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चुराह उपमंडल के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं।

वहीं, बिजली बोर्ड के कर्मचारी कड़ी मशक्कत करके बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं, ताकि लोगों को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। चुराह उपमंडल के बैरागढ़, देवीकोठी, चांजु, चरड़ा, सनवाल, झझाकोठी आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने से बिजली गुल हो गई थी। बिजली बोर्ड ने कड़ी मशक्कत से कई दुर्गम क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी है।

वहीं, दूसरी ओर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर ने फोन कॉल के माध्यम से बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी व अधिकारी लगातार बिजली बहाल करने में जुटे हैं। कई दुर्गम क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई है, ताकि लोगों को बेहतर बिजली की सुविधा मिल सके।

बता दें कि उपमंडल चुराह के चांजू क्षेत्र में बर्फबारी से भले ही ठंड का प्रकोप बढ़ा है, लेकिन यह बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए एक आशीर्वाद साबित हुई है। किसानों का मानना है कि बर्फबारी उनकी रबी फसलों और बागवानी के लिए बेहद फायदेमंद रहेगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com