चंडीगढ़। पंजाब में आंदोलकारी किसानों के समर्थन में कई संगठनों ने मिलकर सोमवार को बंद कर ऐलान किया है। आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान संगठन किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया गया है। इसे लेकर कई किसान संगठन जहां एकजुट नहीं हैं, वहीं अन्य कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। माना जा रहा है कि पंजाब में आज जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन आज 35वें दिन में दाखिल हो गया। देर रात डल्लेवाल ने वीडियो जारी कर खनोरी पहुंचने और बन्द में शामिल होने की अपील की है। डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर 31 दिसंबर को पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेगी।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसान आंदोलन के समर्थन में 30 दिसंबर को अपने सभी कार्यालय बंद रखने की घोषणा कर दी है। एसजीपीसी ने 30 दिसंबर को रखी गई बैठक रद्द कर 31 दिसंबर को अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाने का फैसला किया है। पंजाब रोडवेज बस यूनियनों ने भी किसानों के समर्थ की बात कही है। पंजाब पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने भी बंद का समर्थन किया है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपने संदेश में कहा है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले क्योंकि सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बस-ट्रेनें बंद कराई जाएंगी। इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद कराए जाएंगे। पंधेर ने कहा कि पंजाब बंद को सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है।