लखनऊ। 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, ग्रुप कमांडर, एन.सी.सी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
ब्रिगेडियर पुनेठा का स्वागत कैंप कमांडेंट कमांडर गौरव शुक्ला द्वारा किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप कमांडर को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई, जो शिविर के दौरान कैडेटों के बीच विकसित किये गए अनुशासन को दर्शाता है, जिसके बाद कैडेट्स द्वारा नौसेना बैंड का आकर्षक प्रदर्शन हुआ।
शिविर के समापन अवसर पर सांस्कृतिक संध्या और कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस शिविर में लगभग 346 कैडेट्स ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के सैन्य, नौसैनिक और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ जीवन मूल्यों और नेतृत्व कौशल आदि से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और देशभक्ति की भावना विकसित करना था। शिविर के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, नेविगेशन, फायरिंग, नौकायन तथा अन्य सैन्य अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन कार्यक्रम में ब्रिगेडियर पुनेठा ने कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए 3 यूपी नेवल यूनिट एन.सी.सी के समस्त स्टाफ एवं कैंप कमांडेंट की भी सराहना की। यह शिविर युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण और सामाजिक योगदान के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।