सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान में होंगे शामिल

नई दिल्ली। खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की है। सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान राष्ट्रीय राजधानी में पहले फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ शामिल होंगे। कार्यक्रम 22 दिसंबर (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।

अभियान का उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरण-अनुकूल परिवहन और सामुदायिक निर्माण के लिए साइकिल चलाने को बढ़ावा देना है। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के पहले कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान 22 दिसंबर को दिल्ली में डॉ. मंडाविया के साथ अभियान में शामिल होंगे। रविवार को हरी झंडी द‍िखाने के बाद यह यात्रा सुबह आठ बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होगी और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेगी।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में आम जनता के अलावा एथलीट, फिटनेस इन्फ्लुएंसर, दिल्ली-एनसीआर के साइक्लिंग क्लब के सदस्य, माई भारत (पहले एनवाईकेएस) के स्वयंसेवक भी शामिल होंगे। इस पहल से देश भर में लोगों को परिवहन के साधन और व्यायाम के रूप में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद है। ये कार्यक्रम में पूरे भारत में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

युवा मामले और खेल मंत्रालय साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और माई भारत (एमवाई भारत) के साथ-साथ एसएआई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई), खेलो इंडिया केंद्र और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट एक बुनियादी कार्यक्रम है, जो भारतीयों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह मूवमेंट समग्र रूप से स्वास्थ्य पहलू, खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com