जब जॉनी लीवर ने कॉमेडियन व्रजेश हीरजी को कहा था ‘तेरे को मालूम नहीं तू क्या है’

मुंबई । फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन व्रजेश हिरजी ने जॉनी लीवर को कमाल का इंसान बताया। व्रजेश ने जॉनी लीवर के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लीवर के साथ अपनी पुरानी यादों का पिटारा खोलते और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।

‘गोलमाल’ में अपने कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर मजबूर करने वाले अभिनेता व्रजेश हिरजी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट के साथ प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते हैं।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “समय के महानतम (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) को सम्मान। इस लीजेंड, अविश्वसनीय अभिनेता और सुंदर इंसान का मेरे जीवन पर जो प्रभाव पड़ा है, वह बहुत गहरा रहा है। जॉनी लीवर के साथ दुनिया एक बेहतर जगह है। आपको प्यार और आभार सर।”

साझा किए गए वीडियो में अभिनेता व्रजेश के साथ जॉनी लीवर नजर आए, जिसमें व्रजेश कहते हैं, “जॉनी भाई मैं ना आपको एक पुरानी बात बताता हूं, आपको शायद याद नहीं होगा। मैं आपको बताता हूं कि आपका मेरी जिंदगी और करियर कि सफलता में कितना योगदान रहा है। मैं नया-नया एक्टर था और उस वक्त ‘सॉरी मेरी लॉरी’ नाम का शो किया करता था (जॉनी बीच में कहते हैं, हां मुझे याद है, आपका शो) तो एक दिन मैं ना शूटिंग जल्दी खत्म करने के बाद दोस्तों से बोला चलो आज मैं तुम लोगों को खाना खिलाता हूं। जॉनी भाई, उस वक्त नए थे और काम से जेब में पैसा भी था (हंसते हुए)।“

अभिनेता ने आगे बताया, “ शूटिंग जल्दी निपटाकर हम मुंबई के ‘वॉन्गस’ में जा रहे थे, आप उसी वक्त बाहर निकल रहे थे और आपके साथ में राजू श्रीवास्तव, नरेंद्र बेदी बहुत सारे लोग थे। मैंने आपको प्रणाम किया और आगे बढ़ गए, थोड़ी देर बाद पीछे से आवाज आई, ऐ, जॉनी भाई आपने मुझे बुलाया और जब मैं आपके पास गया तो आपने मुझे ऊपर उठा लिया और अपने अंदाज में बोले, तू क्या चीज है रे, तुझे पता नहीं, तू कितना कमाल है। कहां से आया तू…’सॉरी मेरी लॉरी’ में क्या शानदार काम कर रहा है तू।

अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, “सच बताऊं जॉनी भाई, उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और मैं भावुक हो गया था। वो दिन मेरी जिंदगी का बेहद खास दिन था। आपके साथ मुलाकात के बाद मेरे दोस्तों ने मुझसे बस इतना कहा था कि जब जॉनी लीवर तेरी तारीफ कर रहे हैं तो मान ले कि तेरे में कुछ तो बात होगी।“

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com