जानें क्या है पाकिस्तान का बिहार से खास संबंध, बिहारी बोलने पर क्यों भड़के पाकिस्तानी विधायक

पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में बिहारी शब्द को लेकर हंगामा मचा है. विधायक सैयद एजाज उल हक ने बिहारियों के योगदान के बारे में बताया. उन्होंने कहा- बिहारी शब्द गाली नहीं है.

बिहार के रहने वाले लोगों को बिहारी कहा जाता है. लेकिन बिहारी कहने पर लोग कभी-कभी असहज हो जाते हैं. हालांकि, बिहारी शब्द सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी बोला जाता है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की विधानसभा में बिहारी शब्द को लेकर हंगामा हो गया.

बिहारियों ने पाकिस्तान बनाया- सैयद एजाज उल हक

सिंध के विधायक सैयद एजाज उल हक (Syed Ejaz ul Haque) बिहारी मूल के हैं. पाकिस्तानी नेता उन्हें बिहारी-बिहारी कहकर मजाक उड़ाते हैं. इसी बात पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बिहारी शब्द को लेकर जोरदार भाषण दिया. उन्होंने असेंबली में कहा कि तुम्हारे पास आज जितना है, उतना तो हम छोड़कर आए हैं. बिहारी वे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान बनाया है. बिहारी गाली नहीं होती.

विधानसभा में सैयद एजाज उल हक ने कहा कि बिहारी वे लोग हैं, जिन्होंने पाकिस्तान बनाया है. बिहारियों ने ही नारा लगाया था- बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान. पाकिस्तान बिहारियों के कारण ही वजूद में आया है. आप बिहारियों को गाली समझ रहे हैं. आप बिहारियों को गैर-कानूनी तारिक-ए-वतन कह रहे हैं. आप भूल चुके हैं कि बिहारी कौन हैं.

कौन हैं सैयद एजाज उल हक

बता दें, सैयद एजाज उल हक पाकिस्तान के नेता है. वे 2024 से सिंध विधानसभा के सदस्य है. यानी विधायक है. वे सिंध की राजधानी कराची के रहने वाले हैं. कराची में बिहारी मुसलमानों की तादाद काफी ज्यादा है. पाकिस्तानी नेता उन्हें बिहारी कहते हैं, जिस वजह से आज उनका आपा खोया और वे विधानसभा में फूट पड़े.

पाकिस्तान में बिहारी मुस्लिम बोलने का क्या मतलब है

बात आजादी के समय की है. जब देश दो टुकड़ों में बंटा तो बिहार के रहने वाले मुसलमान भारत से तब के पश्चिमी पाकिस्तान (पाकिस्तान) और तब के पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए. वहां उन्होंने अपनी रोजी-रोटी चलाई. पाकिस्तान में इन लोगों को अब बिहारी कहा जाने लगा है. पाकिस्तान में बिहारी मुसलमान भाषाई, सांस्कृतिक और वंशावली रूप से बिहारी के रूप में पहचाने जाते हैं. ये सभी सुन्नी मुस्लिम हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com