बिहारियों ने पाकिस्तान बनाया- सैयद एजाज उल हक
सिंध के विधायक सैयद एजाज उल हक (Syed Ejaz ul Haque) बिहारी मूल के हैं. पाकिस्तानी नेता उन्हें बिहारी-बिहारी कहकर मजाक उड़ाते हैं. इसी बात पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बिहारी शब्द को लेकर जोरदार भाषण दिया. उन्होंने असेंबली में कहा कि तुम्हारे पास आज जितना है, उतना तो हम छोड़कर आए हैं. बिहारी वे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान बनाया है. बिहारी गाली नहीं होती.
विधानसभा में सैयद एजाज उल हक ने कहा कि बिहारी वे लोग हैं, जिन्होंने पाकिस्तान बनाया है. बिहारियों ने ही नारा लगाया था- बंट के रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान. पाकिस्तान बिहारियों के कारण ही वजूद में आया है. आप बिहारियों को गाली समझ रहे हैं. आप बिहारियों को गैर-कानूनी तारिक-ए-वतन कह रहे हैं. आप भूल चुके हैं कि बिहारी कौन हैं.
कौन हैं सैयद एजाज उल हक
बता दें, सैयद एजाज उल हक पाकिस्तान के नेता है. वे 2024 से सिंध विधानसभा के सदस्य है. यानी विधायक है. वे सिंध की राजधानी कराची के रहने वाले हैं. कराची में बिहारी मुसलमानों की तादाद काफी ज्यादा है. पाकिस्तानी नेता उन्हें बिहारी कहते हैं, जिस वजह से आज उनका आपा खोया और वे विधानसभा में फूट पड़े.
पाकिस्तान में बिहारी मुस्लिम बोलने का क्या मतलब है
बात आजादी के समय की है. जब देश दो टुकड़ों में बंटा तो बिहार के रहने वाले मुसलमान भारत से तब के पश्चिमी पाकिस्तान (पाकिस्तान) और तब के पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए. वहां उन्होंने अपनी रोजी-रोटी चलाई. पाकिस्तान में इन लोगों को अब बिहारी कहा जाने लगा है. पाकिस्तान में बिहारी मुसलमान भाषाई, सांस्कृतिक और वंशावली रूप से बिहारी के रूप में पहचाने जाते हैं. ये सभी सुन्नी मुस्लिम हैं.