कनाडा में प्रवासी भारतीय दिवस के लिए हुआ प्रचार कार्यक्रम

(शाश्वत तिवारी) वैंकूवर। कनाडा के वैंकूवर में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 8-10 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) 2025 से पहले ओडिशा राज्य-केंद्रित एक प्रचार कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक क्षमता और निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करना था, जिसमें कनाडाई व्यवसायों और भारतीय प्रवासियों के लिए राज्य का एक जीवंत परिचय पेश किया गया।

भारत के महावाणिज्य राजदूत मासाकुई रुंगसंग ने ओडिशा की आर्थिक क्षमता पर एक आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसमें व्यापार, पर्यटन और निवेश के केंद्र के रूप में राज्य के बढ़ते महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को हार्दिक निमंत्रण दिया और उन्हें प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के दौरान ओडिशा की पेशकशों को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए प्रोत्साहित किया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, महावाणिज्य दूतावास ने लिखा वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 8-10 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पीबीडी 2025 से पहले ओडिशा राज्य-केंद्रित प्रचार कार्यक्रम की मेजबानी की। कांसुल जनरल मसाकुई रुंगसंग ने ओडिशा की आर्थिक स्थिति, निवेश के अवसरों और भारत-कनाडा संबंधों पर प्रकाश डाला। वैंकूवर ओडिया एसोसिएशन के समर्थन से आयोजित इस कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया, जिसमें ओडिशा की विविध कारीगरी और औद्योगिक उत्पादन को प्रदर्शित किया गया। राज्य के सुरम्य पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को और भी शानदार बना दिया। इस दौरान प्रवासी कलाकारों ने पारंपरिक ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्होंने अपनी भव्यता और शालीनता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पीबीडी पहल का उद्देश्य भारत और इसके वैश्विक प्रवासियों के बीच संबंधों को मजबूत करने के साथ ही अपने राज्यों की विशिष्टता का जश्न मनाना भी है। 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है। ऐसे आयोजन आपस में न केवल सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु का निर्माण करेंगे, बल्कि विदेशी समुदाय के साथ जुड़ने की भारत की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com