आफत! घरों में स्टोर कर लें राशन-पानी, फिर नहीं मिलेगा मौका…मौसम विभाग का बड़ा Alert!

 दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. एनसीआर के लोगों का सामना घने कोहरे से भी हो रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोरे का पूर्वानुमान जताया है. वहीं कश्मीर के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमा बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. झारखंड के काके में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर में ठंड के कारण शहर के कई हिस्सों में कुछ जगहों पर पानी सप्लाई की पाइपलाइन जम गई. दिल्ली एनसीआर में एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण से हवा जहरीली होती जा रही है. GRAP-4 के नियम लागू कर दिए गए हैं.

दिल्ली में अगले कुछ दिन तक कोहरा छाया रहने का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो अब न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 22 दिसंबर तक घना कोहरा एनसीआर में छाने की संभावना है. कोल्डवेव की वजह से न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं मौसम विभाग यानी कि आईएमडी का कहना है कि एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, दिल्ली में अगले कुछ दिन तक कोहरा छाया रहने का अनुमान है. वहीं जम्मू–कश्मीर में 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया. साथ ही 21 से 22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में से चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों तक शीत लहर चलने का ऑरेंज अलर जारी किया है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड जारी रहने के आसार जताए हैं. वही, अब राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पढ रही है. प्रदेश में लगातार शीत लहर जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. इस दौरान कहीं-कहीं शीत लहर से अति शीत लहर दर्ज की गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com