ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक छूट रही है कपकपी
December 18, 2024
देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में लोग कड़ाके की ठंड से पेरशान हैं.
देश में ठंड शुरू हो चुकी है. कोहरे और शीतलहर से लोग परेशान हैं. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्य ठंड के साये में हैं. उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. मध्य भारत में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मैदानी इलाकों में दिन में तो धूप खिल रही है पर सुबह और सूरज ढलते ही ठंड लग रही है. सड़कों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट भी जारी किया है. पहाड़ी