ख़बर ये भी है कि ज़ीरो को चीन में भी रिलीज़ किया जाएगा ये फिल्म अगले साल मार्च में वहां रिलीज़ हो सकती है

शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो का ट्रेलर मुंबई के आईमैक्स वडाला सिनेमाघर से लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए उस सिनेमाघर को मेरठ शहर का रूप दिया जा रहा है क्योंकि फिल्म का मुख्य किरदार बउआ सिंह इसी शहर का है।

ये पहले ही बताया जा चुका है कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ज़ीरो का ट्रेलर दो नवंबर को किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज़ हो रहा है। फिल्म में शाहरुख़ बौने का किरदार निभा रहे हैं और साथ ही इस फिल्म में उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है। उनके बर्थडे और फिल्म के आगमन को देखते हुए बांद्रा स्थित उनके घर मन्नत को सजाया जा रहा है। ख़बर है कि शाहरुख़ खान की फिल्म ज़ीरो के थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 100 करोड़ रूपये में बेचे गए हैं।

फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी जिसके लिए देश और विदेश में बड़े पैमाने पर स्क्रीन्स बुक की जाएँगी। इसकी संख्या का ख़ुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस बीच ख़बर ये भी है कि ज़ीरो को चीन में भी रिलीज़ किया जाएगा ये फिल्म अगले साल मार्च में वहां रिलीज़ हो सकती है। तारीख़ की घोषणा बाद में की जायेगी। शाहरुख़ खान इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। जन्मदिन से पहले उन्होंने ट्वीट भी किया है। जन्मदिन पर मुंबई आने वालों उन्होंने शुक्रिया भी कहा है।

उधर फिल्म के प्रमोशन के तहत बउआ के ट्वीटस भी आते जा रहे हैं। आज उन्होंने लिखा है –

हम जैसा हीरो बनने का शौक तो अभी रखते हैं पर ये मत भूलो बेटे कि बड़े बड़े हीरो भी ज़ीरो से शुरू करते हैं। शाहरुख़ खान इस फिल्म को लेकर काफ़ी आश्वस्त हैं लेकिन करीब एक साल से आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ज़ीरो को दिव्य-भव्य बनाने के चक्कर में इतने करोड़ रूपये खर्च हो गए जो अब तक शाहरुख़ की किसी फिल्म को लेकर नहीं हुए हैं।

ख़बर है कि फिल्म ज़ीरो की लागत करीब 300 करोड़ से अधिक हो गई है। इसमें फिल्म के लिए इस्तेमाल की गई लेटेस्ट इंटरनेशनल टेक्निक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का खर्च सबसे अधिक है। साथ ही अमेरिका में करीब 150 दिनों की शूटिंग का खर्च भी शामिल है। इससे पहले शाहरुख़ खान की बनाई फिल्म रा.वन पर करीब 85 करोड़ रूपये की प्रोडक्शन कॉस्ट आई थी। हालांकि इसका मार्केंटिंग बजट भी 52 करोड़ था लेकिन ज़्यादातर कमर्शियल को-ऑपरेशन था।

फिल्म ज़ीरो एक बौने की कहानी है और वो रोल शाहरुख़ खान फिल्म में कर रहे हैं। उनके साथ अनुष्का शर्मा है, एक असफल साइंटिस्ट के रूप में और कटरीना कैफ़ हैं एक हीरोइन के रोल में, जिन्हें शराब की लत है। फिल्म के एक ख़ास सीन में करिश्मा, करीना, रानी और आलिया सहित श्रीदेवी भी नज़र आने वाली हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com