विस्कॉन्सिन के स्कूल में बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, पांच लोगों की मौत, 6 घायल

अमेरिका में एक बार फिर से एक स्कूल में गोलीबारी की वारदात से दहल उठा, इस गोलीबारी में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में हमलावर भी शामिल है. इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं.

 अमेरिका का गन कल्चर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. जहां आए दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं.  ऐसा ही एक मामला अब विस्कॉन्सिन से सामने आया है. जहां एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें हमलावर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस गोलीबारी में 6 लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

स्कूल का ही छात्र था हमलावर

बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार को हुई. जहां एक किशोर छात्र ने विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक शिक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला भी मारा गया है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर स्कूल का ही छात्र था. जिसे एक अन्य छात्र ने मार गिराया. गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई. इस प्राइवेट स्कूल में करीब  400 छात्र पढ़ते हैं.

गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं

मैडिसन पुलिस प्रमुख शान बा‌र्न्स के मुताबिक, छात्र ने स्कूल में गोलियां क्यों चलाई इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में तीन लोग मारे गए हैं, जिसमें संदिग्ध शूटर भी शामिल था. हमले में घायल हुए छह लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हमलावर ने गोलीबारी क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में हाल के स्कूल में गोलीबारी की की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

इस साल हुई 300 से ज्यादा घटनाएं

अमेरिकी में गोलीबारी की घटनाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इस साल देश के स्कूलों में 300 से ज्यादा ऐसी वारदातों हुईं हैं. स्कूल शूटिंग डाटाबेस वेबसाइट के मुताबिक, साल 2024 में अमेरिका में 322 स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं हुई. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 349 था.

राष्ट्रपति बाइडेन ने जताई चिंता

विस्कॉन्सिन के स्कूल में हुई गोलीबारी की इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण और अविवेकपूर्ण है. उन्होंने गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के बाद एक बार फिर सख्त बंदूक कानूनों की आवश्यकता को रेखांकित किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com