रणजी में पहली बार पदार्पण कर रही उत्तराखंड की टीम ने दमदार शुरुआत की। पहले ही दिन टीम ने बिहार की पूरी टीम साठ रन पर सिमट गई। इसमें दीपक धपोला की घातक गेंदबाजी का योगदान रहा।
राजीव गांधी अंत्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले रणजी मैच में उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जो की सही भी साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम को पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना पड़ा। उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला ने तीसरी गेंद पर विकास रंजन और पांचवी गेंद पर बाबुल कुमार को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद भी दीपक का धमाल रुका नहीं। उन्होंने अपने अगले ओवर में अन्य बल्लेबाज कुमार रजनीश को भी एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया। बिहार की टीम 17 ओवर में मात्र 47 रन बनाकर 8 विकेट गंवा चुकी है। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने पांच विकेट और धनराज ने एक विकेट चटकाए है। इसके साथ ही सन्नी राणा ने बल्लेबाज अमन को अपना शिकार बनाया। बिहार का नोवा विकेट अनुनय के रूप में गिरा। वह मात्र एक रन बनाकर धनराज की गेंद पर आउट हुए। धनराज को यह दूसरा विकेट मिला। बिहार की टीम 22.1 ओवर में मात्र 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
उत्तराखंड की तिगड़ी ने बिगाड़ा बिहार का खेल
पहला रणजी मैच खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम ने पहली पारी में मात्र 3 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। दीपक धपोला, धनराज शर्मा और सनी राणा ने गेंदबाजी की। तीनों की गेंदबाजों के सामने बिहार के बल्लेबाज नतमस्तक रहे। दीपक धपोला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट अपने नाम किए, धनराज ने दो और सन्नी राणा ने एक विकेट चटकाए।
इससे पहले खेल मंत्री अरविंद पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान यूसीसीसी के समन्वयक प्रो रत्नाकर शेट्टी, सीएयु के संरक्षक पी सी वर्मा मौजूद रहे।
टीम उत्तराखंड प्लेइंग इलेवन
रजत भाटिया (कप्तान)
शिवम खुराना (विकेटकीपर)
विनीत सक्सेना
करणवीर कौशल
वैभव पवार
सौरभ रावत
सनी राणा
दीपक धपोला
मलोलन रंगराजन
धनराज शर्मा
कार्तिक जोशी
बिहार क्रिकेट टीम
प्रज्ञान ओझा (कप्तान)
केशव कुमार
बाबुल कुमार
समर कादरी
मोहम्मद रहमतुल्लाह
विकास रंजन
आशुतोष अमन
अनुनय नारायण सिंह
हिमांशु हरी
कुमार रजनीश
विवेक मोहन