यूपी सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के 15वें वार्षिक अधिवेशन में पूर्व मुख्य सचिव ने किया प्रतिभाग

लखनऊ। कृषि भवन में उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रतिभाग कर पेंशन परिकल्प पुस्तक 2024 का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर का प्रथम सम्मेलन पूर्व मुख्य सचिव श्री त्रिभुवन त्रिपाठी द्वारा किया गया था और आज इस सम्मेलन में प्रतिभाग करके गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर की काफी मांगों को पूरा किया गया है, जो अन्य मांगे हैं उसका भी निस्तारण शासन स्तर पर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी का राज्य सरकार की पॉलिसी मेंकिंग, नीतियों को लागू करने में सहयोग रहता था। कार्य करने वाला व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होता है, वह निरंतर कार्य करता रहता है। आप अपने लिए नहीं दूसरों की मदद करें।

उन्होंने कहा कि शरीर का धर्म कर्म है, हम लोगों को जीवन में निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षणे क्षणे यन्नवतामुपैति तदेव रूपं रमणीयतायाः जिसका अर्थ है, जो हर क्षण नयापन को प्राप्त होता है, वही रमणीयता है। बदलते हुए जगत में हर क्षण बदलाव होता है, लेकिन जीवन की रमणीयता बनी रहती है। इसलिए, हमें अपने जीवन में होने वाले बदलावों में रम जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प में आप सभी लोगों की मुख्य भूमिका होनी चाहिए। इससे पूर्व में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0 रविन्द्र नायक ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पी के शर्मा, सचिव एन.पी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com